Suno Bitiya

बेटियों को पढ़ायें ज़रूर..
पिछले कई वर्षों से लगातार अस्पतालों में नवजात कन्याओं के सम्मान के लिए संस्था जाती रही है इस दौरान जब परिवार से बेटियों के लिए पूँछा जाता है तो सभी का एक ही जबाब होता है कि बेटी के शादी के लिए पैसा इकट्ठा करना पड़ेगा ।
ये बात सही है समाज में दहेज की प्रताड़ना आज भी बहुत है , हालाँकि ये जानकर आपको हैरानी होगी कि 2023 में मध्य प्रदेश में दहेज के मामले में ग्वालियर अव्वल रहा , यही कारण है कि लोग बेटी होने पर दुःखित हो जाते हैं । पर मेरा ऐसा मानना है कि बेटी की शादी से ज़्यादा उसको पढ़ाने के बारे में विचार करें , उसको योग्य और सक्षम बनाएँ !
सभी बेटियों को योजनाओं की जानकारी देते हुए , फूलमाला , मिठाई और कपड़े से स्वागत किया गया ।
बेटी की बधाई 💐💐
#loveyourdaughter

4 months ago | [YT] | 17