DSP STUDENT'S HUB GULVENDER SHEORAN

“सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम यह कर सकते है।
“सफलता उन्ही लोगो को मिलती है जो लोग रिस्क लेना जानते है।
“अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढना पड़ता है।
“अगर आप किसी विषय का बहुत ज्ञान हासिल करना चाहते है तो इसे दूसरो को सिखाना शुरु कर दे।


Study material related to Electrical Engineering in Polytechnic College
Specially 1st year Electrical and Computer Subject Fundamental of Electrical and Electronics Engineering
GULVENDER
(GF)LECTURER IN ELECTRICAL ENGINEERING
GOVERNMENT POLYTECHNIC NANAKPUR PANCHKULA


DSP STUDENT'S HUB GULVENDER SHEORAN

Revised PCA Schedule of HSBTE June/July 2024 Exam

3 months ago | [YT] | 1

DSP STUDENT'S HUB GULVENDER SHEORAN

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर, पंचकुला (हरियाणा)
दाखिला सूचना 2024-25
सभी छात्र/छात्राओ व अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि इस संस्थान की Diploma Engg. (तीन वर्षीय कोर्स) व Diploma Lateral Entry (सीधा द्वितीय वर्ष में दाखिला) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे है।

उपलब्ध कोर्स :-
👉Civil Engineering,
👉Computer Engineering,
👉Electrical Engineering
👉Electronics & Communication Engineering,
👉Mechanical Engineering,

1. Diploma Engg. प्रथम वर्ष में दाखिला के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है।
2. द्वितीय वर्ष में दाखिले के लिए 10+2 (Non-medical/Medical) या ITI (min 2 years) या NSQF Level-4 में पास होना अनिवार्य है।
3. दाखिला लेने हेतु छात्रों को अपने सभी दस्तावेजों के साथ संस्थान (राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर, पंचकुला) में रजिस्ट्रेशन के लिए आ सकते है ।
4. Registration fee for General Category
Rs.1000/- (Rs. One Thousand only)
(Non-refundable)
For all Reserved Categories of Haryana Rs.700/- (Rs. Seven hundred only)
SC/SCD/BC/PH/FF/ESM/EWS/KM/HGST/GIRLS)

दाखिला शुल्क :- प्रारंभ में 4600/- रुपये छात्रो के लिए एवं 3100/- रुपये छात्राओं के लिए फीस है
जिसमे प्रथम सेमेस्टर की फीस एवं 1500/- रुपये रिफंडेबल संस्था की प्रतिभूति राशी शामिल है ।
द्वितीय से छठे सेमेस्टर तक फीस:- 2850/- रुपये छात्रो एवं 1350/- रुपये छात्राओं के लिए प्रति सेमेस्टर (06 महीने) ।

इसके अतिरिक्त किसी भी कार्यदिवस में 9:00 AM से 5:00 PM बजे तक संस्था में विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है।
Call/WhatsApp 9034794442

4 months ago | [YT] | 1

DSP STUDENT'S HUB GULVENDER SHEORAN

राजकीय पॉलिटेक्निक नानकपुर में दाखिले के लिए अब 26 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन।
1 अगस्त को जारी होगी पहली मेरिट सूची।
राजकीय पॉलिटेक्निक नानकपुर में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 26 जुलाई कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने से उन छात्रों को लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए। राजकीय पॉलिटेक्निक नानकपुर में 5 कोर्सेज सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की 300 सीटों के लिए दाखिला होना है। प्रधानाचार्य डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि 27 जुलाई तक दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। 1 अगस्त को पहली मेरिट सूची जारी होगी तथा पहली काउंसलिंग अब 2 अगस्त से 4 अगस्त तक होगी इसके बाद 7 अगस्त तक सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। प्रथम लिस्ट के अनुसार दाखिला होने के बाद 12 से 14 अगस्त तक दूसरी काउंसलिंग होगी। प्रदेश के 11 जिलों में बाढ़ के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित होने से वहां के आवेदक बहुत ही कम संख्या में आवेदन कर पाए हैं तथा बच्चों के भविष्य को देखते हुए ही आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

1 year ago | [YT] | 0

DSP STUDENT'S HUB GULVENDER SHEORAN

लोग आपकी तारीफ करते हैं
तो ये आपकी योग्यता हैं
और लोग अगर आपसे जलते हैं
तो ये आपका हुनर हैं
@Gulvender_Sheoran

1 year ago | [YT] | 3

DSP STUDENT'S HUB GULVENDER SHEORAN

Why we are use 11KV / 22KV / 33KV / 66KV / 110KV / 230KV / 440KV this type of ratio. Why can’t we use other voltage ratio like 54KV / 99KV etc?

When an alternator generates voltage, we always use a multiple of 1.11 because for a pure sine wave the FORM FACTOR is the ratio of rms value of voltage or current with the avg. value of voltage or current and for pure sine wave rms value of current is Imax/root '2' and avg. value is 2Imax/pie and which comes out to be 1.1;

We can't have a combination of other then a multiple of 1.11*.
So we can see all the voltages are made inevitably multiple of this value (1.1, which is the form factor of ac wave).

Also it provides us the best economic construction of step up and step down transformers.

* In the case of a Square Wave ie. a digital wave, the RMS and the average value are equal; therefore, the form factor is 1.

1 year ago | [YT] | 3

DSP STUDENT'S HUB GULVENDER SHEORAN

e-Pledge Say No to Drugs, Yes to Life

Download certificate

ncbharyana.in/e-pledge/


HARYANA STATE NARCOTICS CONTROL BUREAU

1 year ago | [YT] | 1